¡Sorpréndeme!

Karnataka Textbook Row: चिड़िया पर बैठकर जेल से उड़ जाते थे Savarkar, करते थे मातृभूमि का दर्शन| BJP

2022-08-30 2 Dailymotion

"कर्नाटक के बेंगलुरु में कक्षा आठ की एक किताब को लेकर विवाद छिड़ गया है. आरोप लगा है कि सतारूढ़ बीजेपी सरकार इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कक्षा आठ की किताब में विनायक दामोदर पर टेक्सटबुक रिविजन कमेटी ने हाई स्कूल के सिलेबस में एक सेक्शन में बदलाव किया है.

किताब में लिखा है कि सावरकर जब अंडमान की जेल में कैद थे, तब वह पक्षियों के पंखों पर बैठकर अपनी मातृभूमि की यात्रा करने के लिए उड़ान भरते थे. किताब के एक अंश में लिखा है, 'जेल में एक सुराख भी नहीं था, जहां सावरकर को रखा गया था. लेकिन बुलबुल पक्षी कमरे में आती थीं और सावरकर उनके पंखों पर बैठकर मातृभूमि के दौरे पर जाया करते थे.' "

#Karnataka #BJP #Education #VeerSavarkar #Kannada #Savarkar #AjitAnjum #KarnatakaTextbookRow #rewritinghistory
#VeerSavarkar #SavarkarControversy #SavarkarRathYatra
#GlorifyingSavarkarInKannadaBooks | Savarkar flew on bulbul's wings, claims Karnataka textbook